मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिनों से थाने का चक्कर काट रही दिव्यांग महिला, ऑटो बंद होने से ठंडा पड़ा चूल्हा - Police Traffic Action in chhatarpur

एक दिव्यांग महिला अपना ऑटो छुड़ाने के लिए तीन दिनों से यातायात थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस न तो ऑटो का चालान काट रही है और न ही कोर्ट में पेश कर रही है.

पुलिस की कार्रवाई से दिव्यांग महिला परेशान

By

Published : Nov 19, 2019, 9:00 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 10:42 AM IST

छतरपुर। जिले की देरा रोड निवासी दिव्यांग महिला ने तीन साल पहले किराए पर एक टैक्सी ली थी, लेकिन 3 दिन पहले ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की सयुंक्त कार्रवाई में महिला के ऑटो सहित 40 ऑटो जब्त किया था. महिला का नाम कमलेश है, जो देरा रोड की निवासी है.

दिव्यांग महिला का कहना है कि पिछले 3 दिनों से यातायात थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी टैक्सी वापस नहीं किया जा रहा है. न तो पुलिस ने चालान काटा है और न ही कोर्ट में पेश किया है. टैक्सी से ही उसके परिवार का भरण पोषण होता है. टैक्सी पकड़े जाने के बाद उसे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उसके पास कागज बनवाने के लिए पैसे भी नहीं है. सिटी परमिट बनवाने की बात कही है.

सीएसपी उमेश शुक्ला का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने एक सयुंक्त कार्रवाई के तहत मुहिम चलाई थी, जिसमें ऑटो वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन तमाम टैक्सियों को आला अधिकारियों के निरीक्षण के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद ही टैक्सियों के साथ दिव्यांग महिला की टैक्सी भी छोड़ी जायेगी.

तीन दिन पहले पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें लगभग 40 टैक्सी को पकड़ा गया था. उन्हीं टैक्सों में से एक टैक्सी दिव्यांग महिला की भी है. 3 दिनों से दिव्यांग महिला लगातार थाने के चक्कर लगा रही है.

Last Updated : Nov 19, 2019, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details