छतरपुर। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिला अस्पताल के अंदर गुटखे-तंबाकू की लगातार गंदगी देखने को मिल रही थी, जिसे लेकर ईटीवी भारत खबर चला रहा था. जिसके बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल के अंदर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग शुरू कर दी और जिनके पास भी गुटखे निकले उनके गुटखे जब्त कर चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया.
जिला अस्पताल की नई बनी बिल्डिंग में लगातार गुटखे और तंबाकू खाने वाले गंदगी फैला रहे थे, जिसकी वजह से जिला अस्पताल प्रबंधन के अलावा अन्य मरीज और उनके साथ आने वाले परिजन भी खासा परेशान रहते थे. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने एक खबर चलाई थी, जिसमें सिविल सर्जन एचएस त्रिपाठी ने ना सिर्फ संज्ञान लिया, बल्कि चालानी कार्रवाई करने की बात भी कही थी.