मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किराना व्यापारी को लगी गोली, मातम में बदली खुशियां - गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र

छतरपुर में 65 साल के एक किराना व्यापारी को गोली लग गई. हादसा बंदूक साफ करने के दौरान हुआ. परिजनों ने गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 23, 2021, 3:57 PM IST

छतरपुर। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में 65 साल के एक किराना व्यापारी को गोली लग गई. बताया जा रहा है कि उनके घर पर ही लाइसेंसी बंदूक से उन्हें गोली लगी है, जिसके कारण उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

  • बंदूक साफ करते समय लगी गोली

बताया जा रहा है कि व्यापारी दोपहर में घर पर अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहा था. तभी अचानक गोली चल गई, जिसके कारण उनके चेहरे में गोली लग गई. गोली चलने की आवाज जैसे ही उनके परिजनों ने सुनी. वह तुंरत व्यापारी को जिला अस्पताल ले गए. घटना की जानकारी पाकर गढ़ीमलहरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. अभी उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार बंदूक साफ करते समय गोली लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पुरानी रंजिश के चलते हिस्ट्रीशीटर की सरेआम गोली मारकर हत्या

व्यापारी के घर में था सगाई का कार्यक्रम

व्यापारी के घर में सगाई का कार्यक्रम रखा गया था. इस घटना से पूरे परिवार में सनसनी फैल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details