छतरपुर। सत्र 2016-17 में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की तरफ से लगभग 125 भर्तियां निकाली गई थीं. ये सभी भर्तियां तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के लिए थीं. इसमें कुल 4 हजार अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी न तो अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है और न ही उनका इंटरव्यू लिया गया है. 4 साल बीत जाने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस बात की ठीक से जानकारी नहीं दे पा रहा है कि, आखिर ये मामला कब तक निपटेगा.
आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के चक्कर लगाते-लगाते थक गए हैं. उन्हें किसी तरह की सूचना नहीं मिल पा रही है. अगर एक्जॉम नहीं होना है, तो अभ्यर्थियों को उनका आवेदन शुल्क लौटाना चाहिए. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वो भी नहीं किया है. इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है.