छतरपुर।जिले के लवकुशनगर अनुभाग में 20 हजार रूपए के 2 इनामी हत्यारों को गोयरा पुलिस ने पकड़ा है. 9 जनवरी को गोयरा थाना क्षेत्र में सिंगारपुर रेत खदान के समीप मृतक आबिद अली का शव मिला था. अंधे हत्याकांड की गुत्थी सुलझ चुकी है. एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका था.
अंधे हत्याकांड के 20 हजार के 2 ईनामी हत्यारों को पुलिस ने पकड़ा - SP Sachin Sharma
छतरपुर में अंधे हत्याकांड के 20 हजार के 2 ईनामी हत्यारों को गोयरा पुलिस ने पकड़ लिया है. एसपी सचिन शर्मा ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है.
एसपी सचिन शर्मा ने की प्रेस कॉन्फेंस कर बताया कि खर्चा ना देने पर हत्या की गई थी. आरोपी मलखान और मलखे यादव और आरोपी बोरा उर्फ बउरा यादव को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से कट्टा कारतूस और हत्या में उपयुक्त बल्लम भी जब्त हुई है. डीआईजी विवेक राज सिंह ने दोनों आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था.
एएसपी समीर सौरभ एवं एसडीओपी के नेतृत्व में गोयरा थाना प्रभारी राजकुमार लिटोरिया,एएसआई सरोज गहलोत,प्रधान आरक्षक गोपाल सिंह,आरक्षक नवीन चौरसिया, सूर्य प्रकाश बाजपेई, महेंद्र सिंह भदौरिया, हितेंद्र दुबे, सत्यम मिश्रा की टीम ने सराहनीय कार्य किया.