मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी में भीग रही हजारों साइकिलें, फिर छात्र कैसे करेंगे स्कूली की दूरी तय - बिजावर

छतरपुर जिले के बिजावर बीआरसी केंद्र में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. वहां के बीआरसी केंद्र में छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाने के लिए रखी हजारों साइकिले पानी में भीग रही है. जिससे उनमें जंग लगने का खतरा है.

पानी में भीग रही छात्रों को वितरित होने वाली हजारों साइकिलें

By

Published : Jul 4, 2019, 7:12 PM IST

छतरपुर। जिले के बिजावर से शिक्षा विभाग और बीआरसी की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. बिजावर बीआरसी केंद्र में छात्रों को वितरित की जाने वाली हजारों साइकिलें पिछले दो दिनों से बारिश में भीग रही हैं. जिससे साइकिलों में जंग लगने का खतरा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए छतरपुर जिले के एडीएम प्रेम सिंह चौहान ने साइकिलों को वहां से हटाकर सुरक्षित स्थान पर रखने की बात कही है.

पानी में भीग रही हजारों साइकिलें, फिर छात्र कैसे करेंगे स्कूली की दूरी तय

एडीएम प्रेम सिंह चौहान ने मामले की जांच के निर्देश दिए जाने की बात भी कही है. पिछले दो दिनों से पूरे छतरपुर जिले में लगातार बारिश हो रही है. लेकिन बीआरसी केंद्र में खुले मैदान में रखी इन साइकिलों पर प्रशासन का जरा भी ध्यान नहीं गया. हजारों की संख्या में रखी ये साइकिलें फिलहाल पानी में भीग ही रही है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो न सिर्फ इन साइकिलों में जंग लग जाएगी बल्कि यह तमाम साइकिलें गुणवत्ता विहीन भी हो जाएगी. जिसका लाभ शायद ही छात्र-छात्राओं को मिल सके.

साइकिलों को तैयार करने वाले मजदूरों का कहना है कि वे पिछले 15 दिनों से इन साइकिलों को तैयार कर रहे हैं. एक साइकिल को तैयार करने के लिए उन्हें 75 रुपए दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि साइकिलों का निर्माण बड़े पैमाने पर किया गया है. इसलिए इन्हें रखने के लिए भी बड़ी जगह की जरुरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details