छिन्दवाड़ा। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके शुक्रवार को अपने गृह नगर छिंदवाड़ा पहुंची. गौरतलब है, कि छग की राज्यपाल होली की छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आईं हैं. जहां उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की. उइके अपने घर पांच दिन के लिए आईं हैं.
छिंदवाड़ा पहुंची छग की राज्यपाल - राज्यपाल ने सारे कार्यक्रम किए निरस्त
राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से भयंकर तेजी से बढ़ रहा है इसलिए सभी लोग घर में रहकर होली का त्यौहार मनाएं. वे भी अपने जिले में भी होली की छुट्टियां मनाने आई है लेकिन उन्होंने सारे स्थानीय कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं ताकि भीड़ भाड़ न हो सके.
- सावधानी ही बचने का उपाय, 'लोग संयम बरतें'
राज्यपाल ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए सावधानी सबसे जरूरी है. इसलिए लोग सावधानी बरतते हुए घर से बाहर निकले. जरूरी हो तभी बाहर जाएं वरना कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. सरकार भी अपने स्तर पर हर तरीके से संक्रमण रोकने के लिए काम कर रही है. लेकिन आमजन को भी इसके लिए सामने आना होगा.
सीएम ने लगाया करंज का पौधा, कोरोना से सावधान रहने की बात कही
- वैक्सीन लगाने के लिए लोगों से किया अपील लड़ने में रहेगी सहायक
राज्यपाल ने कहा है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी लोग वैक्सीन लगवाएं. ऐसा नहीं है कि वैक्सीन लगाने के बाद कोरोना नहीं हो सकता लेकिन वैक्सीन बीमारी से लड़ने की क्षमता भी पैदा करेगी. इसलिए सरकार की नीतियों के अनुसार जिसका भी नंबर वैक्सीन लगाने के लिए आता है, वह बेहिचक वैक्सीन लगाने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे.