मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिर गरजे गोपाल भार्गव, कहा-गिरेगी कमलनाथ सरकार, पत्थर से देंगे ईंट का जवाब - Rajnagar

राजनगर में आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.

नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

By

Published : Apr 24, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 5:51 PM IST

छतरपुर। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिरने का दावा किया है. गोपाल भार्गव ने कहा कि इस बार बीजेपी को वोट करने वालों को फायदा होगा, आप वोट तो केंद्र सरकार के लिए करेंगे, लेकिन आपको उस एक वोट के दो फायदे मिलेंगे, उन्होंने दावा किया है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने लोकसभा चुनाव के बाद किया कांग्रेस सरकार गिरने का दावा
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार होगी. उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने बीजेपी की वो तमाम योजनाएं बद कर दीं, जो प्रदेश की जनता के लिए लाभ देती थीं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'राहुल गांधी ने कहा था कि अगर दस दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया, तो मुख्यमंत्री हटा दिया जाएगा, लेकिन प्रदेश में न तो किसान का कर्ज माफ हुआ और न मुख्यमंत्री हटा. कांग्रेस केवल कर्जमाफी के नाम पर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है.

गोपाल भार्गव ने कहा कि हम प्रदेश में भले ही विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन हम इतने मजबूत हैं कि अगर कोई हमारे कार्यकर्ता को परेशान करेगा तो हम ईंट का जबाव पत्थर से देंगे. भार्गव के सरकार गिराने के बयान के बाद से सियासी गलियारों में फिर इस बात की अटकलें लगना शुरु हो गयीं. क्या लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी फिर से सरकार बनाने की जोड़-तोड़ शुरू करेगी. गोपाल भार्गव ने जिस वक्त यह बात कही तब वहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद थे.

Last Updated : Apr 24, 2019, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details