छतरपुर। (MP) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में इन दिनों बकरी के दूध की डिमांड अचानक बढ़ गई है. 30 से 40 रुपए लीटर बिकने वाला दूध अब 200 से ₹300 प्रति लीटर बिक रहा है. छतरपुर जिले में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, यही वजह कि यहां बकरी के दूध के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
डेंगू बढ़ने के साथ-साथ बढ़ रही बकरी के दूध की डिमांड
डेंगू में बकरी का दूध बेहद लाभदायक होता है. लगातार गिर रही प्लेटलेट्स बकरी का दूध पीने से ठीक होने लगती है. यही वजह है कि लोग डेंगू से पीड़ित होने पर बकरी के दूध का सेवन करते हैं .हालांकि इस समय छतरपुर जिले में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिला अस्पताल की बात करें तो जिला अस्पताल के अंदर इस समय 20 डेंगू के मरीज भर्ती है हालांकि जिला प्रशासन लगातार डेंगू जैसी बीमारी से लड़ने के लिए प्रयासरत है बावजूद इसके डेंगू के मरीज कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
30 रुपए से 300 रुपए प्रति लीटर पहुंचे दाम
डॉ अभय ने बताया कि बकरी का दूध पीना फायदेमंद हो सकता है. इससे कुछ हद तक डेंगू के मरीजों को फायदा भी मिल रहा होगा. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि बकरी के दूध पीने से डेंगू का मरीज ठीक हो जाता है. यह सिर्फ एक मिथक है.
आसानी से नहीं मिल रहा बकरी का दूध
डेंगू से पीड़ित अवधेश के लिए बकरी का दूध लेने गए उनके भाई दिनेश यादव बताते हैं कि पिछले 5 दिनों से उनका भाई जिला अस्पताल की डेंगू वार्ड में भर्ती है. प्लेटलेट्स लगातार गिर रही हैं. बकरी का दूध पीने से डेंगू की बीमारी में तेजी से फायदा मिलता है .इसीलिए वह बकरी का दूध लेने के लिए जगह जगह पर जा रहे हैं. हालांकि अब बकरी का दूध आसानी से नहीं मिल रहा है.
2023 का लिटमस टेस्ट! अग्निपरीक्षा से कम नहीं उपचुनाव, आदिवासियों को रिझाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस
जहां जहां पर डेंगू का प्रकोप है, वहां पर बकरी के दूध की मांग तेजी से बढ़ रही है. उसके दाम भी आसमान छू रहे हैं .छतरपुर जिले के अलावा ग्वालियर जिले में भी बकरी का दूध 200 से ₹300 लीटर में बिक रहा है.