छतरपुर।खजुराहो की ये तस्वीर झकझोर कर रख देने वाली है, जहां विद्याधर चौक के पास बने प्रतीक्षालय में रहने वाले एक परिवार के व्यक्ति की मौत हो गई. उस परिवार के पास इतने भी पैसें नहीं है कि वह मृतक का अंतिम संस्कार कर सके. उसी परिवार में रहने वाली एक बच्ची राहगीरों से मदद की गुहार लगा रही है. ताकि उसके पिता का अंतिम संस्कार विधि-विधान से हो सके.
पिता का अंतिम संस्कार कराने मदद की गुहार लगा रही मासूम - No one is coming forward to help the family
खजुराहो के विद्याधर चौक के पास बने प्रतीक्षालय में रहने वाले एक परिवार के सदस्य की मौत हो गई, उस परिवार के पास इतने भी पैसें नहीं हैं कि वह मृतक का अंतिम संस्कार कर सके. मृतक की बेटी मदद के लिए सड़कों पर भटक रही है ताकि उसके पिता का अंतिम संस्कार हो सके.
जब बच्ची से पूछा गया कि उनकी मदद के लिए कोई आगे आया तो बच्ची ने कहा कि अभी तक उनकी किसी ने भी मदद नहीं की है. बच्ची ने रोते हुए बताया कि उसका परिवार उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है. जब मृतक के परिजन ने ललितपुर में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को फोन लगाया तो उन्होंने भी खजुराहो आने से साफ इंकार कर दिया. बच्ची ने रोते हुए कहा कि उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है.
बच्ची ने बताया कि उसके पिता पिछले तीन माह से बीमार थे और उनके पास इलाज कराने तक के पैसे नहीं थे. वहीं अब इस मासूम बच्ची के पिता की मौत हो जाने पर उनके अंतिम संस्कार के लिए मासूम सड़क पर मदद के लिए भटक रही है और अब तक किसी की मदद नहीं मिली है.