मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज आंधी से लवकुशनगर तहसीलदार के निवास में लगा पेड़ गिरा, सरकारी कार हुई क्षतिग्रस्त

छतरपुर के लवकुशनगर में तेज आंधी के कारण तहसीलदार के निवास परिसर में विशालकाय नीम का पेड़ गया, जिसके चलते लवकुशनगर तहसीलदार की सरकारी के साथ उनकी निजी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.

By

Published : May 29, 2020, 12:47 AM IST

giant-neem-tree-fell-in-chhatarpur-due-to-strong-storm
छतरपुर में तेज आंधी से गिरा विशालकाय नीम का वृक्ष

छतरपुर। जिले के लवकुशनगर इलाके में तेज आंधी का कहर दिखाई दिया, जिससे लवकुशनगर तहसीलदार के निवास परिसर में लगा विशालकाय नीम का पेड़ टूट कर सरकारी वाहन पर गिर गया.

पेड़ गिरने से हुई सरकारी गाड़ी क्षतिग्रस्त

पेड़ गिरने से तहसीलदार का सरकारी वाहन सहित उनकी निजी कार भी पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई. तो वहीं तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश से इलाके में कई और पेड़ गिरने की सूचना है. तो साथ ही विद्युत सप्लाई भी काफी देर तक ठप्प रही. आंधी तूफान के दौरान लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

तहसीलदार की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details