छतरपुर। जिले के लवकुशनगर इलाके में तेज आंधी का कहर दिखाई दिया, जिससे लवकुशनगर तहसीलदार के निवास परिसर में लगा विशालकाय नीम का पेड़ टूट कर सरकारी वाहन पर गिर गया.
तेज आंधी से लवकुशनगर तहसीलदार के निवास में लगा पेड़ गिरा, सरकारी कार हुई क्षतिग्रस्त - Severe thunderstorm in Chhatarpur
छतरपुर के लवकुशनगर में तेज आंधी के कारण तहसीलदार के निवास परिसर में विशालकाय नीम का पेड़ गया, जिसके चलते लवकुशनगर तहसीलदार की सरकारी के साथ उनकी निजी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई.
छतरपुर में तेज आंधी से गिरा विशालकाय नीम का वृक्ष
पेड़ गिरने से तहसीलदार का सरकारी वाहन सहित उनकी निजी कार भी पेड़ की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई. तो वहीं तेज आंधी के साथ हुई हल्की बारिश से इलाके में कई और पेड़ गिरने की सूचना है. तो साथ ही विद्युत सप्लाई भी काफी देर तक ठप्प रही. आंधी तूफान के दौरान लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया.