मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद विक्रेता की दुकान पर तहसीलदार का छापा, मनमाने दामों पर बेचता था खाद

छतरपुर जिले की घुवारा तहसील में तहसीलदार ने खाद विक्रेता की दुकान पर छापा मारा , तहसीलदार को लगातार विक्रेता द्वारा मनमाने दामों पर खाद बेचने की शिकायत मिल रही थी, इसी के चलते ये कार्रवाई की गई है.

छतरपुर
घुवारा में खाद विक्रेता की दुकान पर छापा

By

Published : Dec 20, 2020, 11:44 AM IST

छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने खाद विक्रेता एवं सभी संस्थानों को एक आदेश जारी किया था, इस आदेश में कहा गया था कि किसानों के लिए रासायनिक खाद शासन के रेट से ज्यादा बेचते पकड़े जाने पर उनपर एफआईआर दर्ज की जाएगी. वहीं सभी अधिकारियों कर्मचारियों को आदेशित किया गया था, कि किसानों के साथ कोई भी संस्थान व दुकानदार खाद में कोई हेराफेरी नहीं कर पाए, अगर ऐसा करता पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसी क्रम में शाम तकरीबन 7 बजे नगर घुवारा के मेन बाजार में एक खाद दुकानदार के यहां घुवारा तहसीलदार सुनील वर्मा ने छापा मारा, जहां एक किसान यूरिया खाद ले रहा था. जब तहसीलदार वर्मा ने किसान से पूछा कि यूरिया की बारी कितने की दी है, तो किसान ने बताया कि यूरिया खाद की बोरी 340 रुपये में दुकानदार सुखानंद जैन के द्वारा दी गई है.

बता दें, कि सुखानंद जैन लम्बे समय से खाद बेचने का काम करता है. तहसीलदार के पास लम्बे समय से इस व्यापारी के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी, वहीं सरकारी रेट से ज्यादा किसानों से पैसा वसूला जा रहा था. तहसीलदार सुनील वर्मा ने जब कार्रवाई की तो बाजार में हड़कंप मच गया. तहसीलदार सुनील वर्मा के द्वारा दुकान की गोदाम को सील कर दिया गया और पंचनामा तैयार कर कलेक्टर के यहां प्रतिवेदन भेजने व खाद विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details