मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने हटाया मछली बाजार, हाट के लिए सुनिश्चित किया स्थान

घुवारा तहसीलदार ने पुलिस और घुवारा नगर परिषद अमले साथ कार्रवाई कर मेन बाजार व मछली बाजार का अतिक्रमण हटाया और साप्ताहिक हाट बाजार के लिए नया स्थान सुनिश्चित किया.

ghuvara Tahsildar took action encroachment and remove it
प्रशासन ने हटाया मछली बाजार

By

Published : Jan 19, 2021, 7:02 PM IST

छतरपुर।घुवारा में मंगलवार के दोपहर के समय तहसीलदार घुवारा सुनील वर्मा के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और नगर परिषद के अमले ने बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. कार्रवाई में बस स्टैंड, मेन बाजार और नेशनल हाइवे के किनारे का अतिक्रमण हटाया, साथ ही मछली बाजार हटा कर हाट के लिए नया स्थान सुनिश्चित किया.

प्रशासन ने हटाया मछली बाजार

बता दें घुवारा में मेन रोड़ (टीकमगढ़-सागर नेशनल हाइवे) पर साप्ताहिक हाट बाजार लगाया जा रहा था, जिसमे कभी भी किसी समय कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी, जिस कारण तहसीलदार घुवारा ने यह कार्रवाई की.

नगर परिषद के द्वारा बनाई गई नाली के बाहर जो दुकानदार अपनी दुकानें लगाकर अतिक्रमण किये हुए थे, उन्हें हटा दिया गया है और हिदायत भी दी गई है कि नाली के बाहर अगर दुकाने लगाई गईं तो उनका सामान जब्त करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

तहसीलदार सुनील वर्मा ने बताया है कि लंबे समय से शिकायतें आ रही थी साथ एक्सीडेंट हो रहे है, जिस कारण सड़क किनारे का अतिक्रमण हटाया गया है और लोंगो को हिदायत दी गई है कि अगर नाली के बाहर दुकाने लगाई जाती हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details