छतरपुर। मध्यप्रदेश में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में छतरपुर में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दो महीने तक गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. इस घटना में नाबालिग के साथ पांच से ज्यादा आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. वहीं पीड़िता ने एसपी से न्याय के लिए तीन बार गुहार लगा चुकी है. लेकिन हर बार की तरह उसे खाली हाथ जाना पड़ता है.
दो महीने तक बंधक बनाकर आरोपी करते रहे गैंगरेप, न्याय के लिए दर-दर भटक रही नाबालिग - Gangrape in chhatarpur
छतरपुर में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दो महीने तक गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. इस घटना में नाबालिग के साथ पांच से ज्यादा आरोपियों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
न्याय के लिए भटक रही है पीड़िता
समाजसेवी अमित भटनागर ने बताया कि आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं. वहीं पीड़ित परिवार अपनी जान बचाकर भाग रहा है. नाबालिग को न्याय के लिए दर दर भटकना पड़ा रहा है. वहीं आरोपी खुले आम सड़क पर घूम रहे हैं और पुलिस उनके खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से बच रही है. इसलिए पीड़िता एक बार फिर एडिशनल एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उनके ऑफिस आई है.