छतरपुर। बिजावर अनुभाग मुख्यालय से कुछ ही दूर भारतपुरा गांव में नया स्कूल बन जाने के कारण जो पुराना स्कूल था वह बनने के कुछ ही सालों में खंडहर में तब्दील हो गया. पुराना स्कूल खाली होते ही चोर यहां लगी सरकारी पानी की मोटर चुरा ले गए लेकिन शासन के जिम्मेदार लोगों ने सुध तक नहीं ली. वहीं यहां गंदगी का अंबार लगा है साथ ही दिन भर मवेशी आराम फरमाते है. जहां कभी बच्चों का भविष्य संभालने के लिए उन्हें पढा़या जाता था वह आज जुआ खेलने का अड्डा बन गया है.
शिक्षा का मंदिर बना खंडहर, अब यहां खेला जाता है जुआ - ruined school building in chhatarpur
छतरपुर में खंडहर बने स्कूल के भवन में जुआ खेला जा रहा है. खंडहर बना यह भवन अब गांवों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
गांव के बीचों-बीच बना खंडहर हो चुका यह पुराना स्कूल अब असामाजिक तत्वों के लिए जुआ खेलने, शराब पीने बेचने का अड्डा बना हुआ है. यह खंडहर स्थानीय गांव वालों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है. यहां दिनदहाड़े लोग जुए के दो फड़ जमाकर जुआ खेलते नजर आए. एक ओर शासन शिक्षा को सर्वोपरि मानता है, वहीं दूसरी ओर इस स्कूल से इस तरह की तस्वीरें सामने आना प्रशासन की लापरवाही पर सवालिया निशान खड़े करती हैं.
भारतपुरा गांव के लोगों का कहना है कि यह पुराना स्कूल खंडहर में तब्दील हो गया है. यहां पूरे दिन जुआ खेलने और शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. कभी-कभी यहां शराब भी बनाई जाती है. यह खंडहर सिर्फ असामाजिक तत्वों के उपयोग के लिए रह गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां आए दिन झगड़े होते रहते हैं. सभी ग्रामीण ऐसी घटनाओं से परेशान हैं. जल्द से जल्द इस बिल्डिंग को किसी शासकीय सुविधा के लिए शासन को इसका उपयोग करना चाहिए. जिसका लाभ ग्रामीणों को मिले.