भोपाल/छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में बुधवार से जी-20 सम्मेलन का शुभारंभ हो रहा है.जिसमें 18 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे. सम्मेलन को लेकर सरकार ने खजुराहो को करोड़ों रुपए की सौगात देकर अभूतपूर्व सुंदरता प्रदान की है. जिसमें जगह-जगह तालाबों की सफाई एवं पेड़ों पर कई प्रकार के रंगो का प्रयोग कर सजाया गया है. उनमें लाइटों के द्वारा अभूतपूर्व सुंदरता प्रदान की गई है. पूरे खजुराहो को विकसित देशों की तर्ज पर खड़ा किया गया है. जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. वहीं पूरे खजुराहो के अस्पताल शौचालय में पेंटिंग की गई है.
G-20 की शुरुआत: अंतर्राष्ट्रीय वर्ष में प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में 20 से 26 फरवरी तक जहां एक तरफ सांस्कृतिक नृत्य की धूम देखने को मिल रही है, तो वहीं खजुराहो को विकसित करने के उद्देश्य से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर में इस बार जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें 18 देशों के प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे. आयोजन को लेकर पूरे जिला प्रशासन के साथ-साथ मध्य प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार के द्वारा खजुराहो में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बीते कुछ समय से कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा खजुराहो के संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण कर खजुराहो की व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है.
G-20 Meeting: पारंपरिक तरीके से होगा विदेशी मेहमानों का स्वागत, खजुराहो में बना 'आदिवासी विलेज'