छतरपुर। ऑनलाइन गेम बच्चों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. ताजा मामला छतरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां फ्री फायर गेम की लत में नाबालिगों ने अपने ही घर में चोरी की. नाबालिगों ने लगभग 4 तोले सोने के जेवरात और 20 हजार नगद उड़ा दिए. इधर बच्चों के माता-पिता घटना से अंजान थे और कोतवाली थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने शिकायत में लिखवाया कि उनके घर से 4 तोले का सोने का हार और कुछ कैश गायब हो गया है. मामला संज्ञान में आते ही पुलिस तहकीकात में जुट गई. इस दौरान मामले का जब खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए.
बेटा ही चुरा रहा था गहना और कैश
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता का बेटा ऑनलाइन पढ़ाई के लिए अपने पिता का फोन इस्तेमाल करता था. उसके साथ उसका एक और दोस्त भी ऑनलाइन क्लास करता था. दोनों पड़ोसी थे, साथ पढ़ाई करते-करते दोनों को फ्री फायर गेम खेलने की लत लग गई. इसके बाद दोनों ने नया मोबाइल लेने और उसमें बैलेंस डलवाने का फैसला कर लिया. शिकायतकर्ता के बेटे ने पहले अपने घर से चार तोले के गहने चुराए. फिर उसने दो दोस्तों की मदद से दो नया मोबाइल लिया. इसके बाद मोबाइल में सिम और बैलेंस डलवाने के लिए 20 हजार रुपए भी घर से चुरा लिए.