छतरपुर। जिले में एसपी सचिन शर्मा ने एक अच्छी पहल की शुरूआत की है. पुलिस द्वारा असहाय एवं गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग का संचालन किया जा रहा है. कोचिंग का मकसद मध्य प्रदेश में मार्च में होने वाली आरक्षक भर्ती की परीक्षा के लिए असहाय गरीब एवं अनाथ बच्चों को तैयार करना है.
दरअसल एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन से 10 जनवरी से पुलिस लाइन में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस कोचिंग में पढ़ाने के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारियों के अलावा टीआई, एसआई एवं सूबेदारों को आदेशित किया गया है. छात्र-छात्राओं की मानें तो यहां पढ़ाने वाले शिक्षक जो कि पहले से ही पुलिस के बड़े पदों पर मौजूद हैं उनके मार्गदर्शन मिलने से ना सिर्फ उन्हें पढ़ने में मदद मिल रही है, बल्कि उन्हें बेहद खुशी भी हो रही है.