छतरपुर। नौगांव में गुरुवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभी पॉजिटिवों को इलाज के लिए डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर छतरपुर भेज दिया गया है. पॉजिटिव मरीज के घर के आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.
छतरपुर जिले में मिले कोरोना के चार नए मरीज - Chhatarpur news
छतरपुर के नौगांव में गुरुवार को 4 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी मरीजों के आसपास क्षेत्र को कंटनेमेंट घोषित कर दिया गया है.
नौगांव में मिले कोरोना के 4 ने मरीज
कोरोना पॉजिटिवों में नौगांव से दो, कुम्हार टोली बिलहरी का एक और पुतरया गांव से एक मरीज मिला है. इन सभी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि नौगांव बीएमओ रविन्द्र पटेल ने की है. इस दौरान भानु प्रताप सिंह बीएमओ रविंद्र पटेल, एसडीओपी कमल कुमार जैन सहित पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका की टीम मौजूद रही.