छतरपुर। उत्तरप्रदेश के मथुरा से छतरपुर लौट रहे 6 मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद मृतकों के परिजनों को संबल योजना के तहत चार-चार लाख रुपये की सहायता दी गई. खजुराहो सांसद एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मृतकों के परिवार से फोन पर बात की और इस घटना पर उनका ढांढस बंधाया.
घटना के दूसरे दिन जिला प्रशासन और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष ने मृतक परिवारों के घर पहुंचकर चार-चार लाख रुपए के चेक दिए.
मरने वाले 5 एक ही परिवार के
बीते मंगलवार को उत्तरप्रदेश के मथुरा से छतरपुर लौट रहे 6 मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी. इनमें से पांच लोग चंदला के पटली गांव से एक ही परिवार के थे, जबकि एक बालिका ग्राम सरबई की थी. हादसा सोमवार-मंगलवार की रात मथुरा-भरतपुर मार्ग पर हुआ था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को संबल के तहत चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की थी.
जिले के चंदला थानांतर्गत ग्राम पटली के अहिरवार परिवार के दो दर्जन से अधिक लोग मथुरा में मजदूरी करने जाते हैं. कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन के बाद सभी मथुरा में ही फंसे थे. उन्हें जानकारी मिली कि छतरपुर जाने के लिए जाजम पट्टी से बस का इंतजाम किया गया है. सभी वहां पहुंचे और रवाना हो गए. इसी दौरान हादसा हो गया.