छतरपुर। कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में लोग घरों पर रहकर सुरक्षित हैं, दूसरी तरफ अधिकारी-कर्मचारी अपनी जान दांव पर लगाकर अपने फर्ज को अंजाम दे रहे हैं, बिजावर वन विभाग ने लॉकडाउन के बीच आज 3 आरोपियों को पकड़ा है. जिन पर हत्नीटोर के जंगल में एक तेंदुए को मारने का आरोप है.
तेंदुए का शिकार करने वाले 4 आरोपियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा - छतरपुर वन विभाग
बिजावर वन विभाग ने लॉकडाउन के बीच आज 3 आरोपियों को पकड़ा है, जिन पर हत्नीटोर के जंगल में एक तेंदुए के शिकार का आरोप है.
घटना 10 दिसंबर 2019 की है, जब वन विभाग को एक तेंदुए का शव मिला था जिसमें गोली लगने के निशान मिले थे. तहकीकात में 4 लोगों के नाम सामने आए थे, जिनमें से एक आरोपी रामा आदिवासी पहले ही पकड़ा जा चुका था, तीन आरोपी तभी से फरार चल रहे थे जिन्हें आज दो अलग-अलग जगह से पकड़ा गया है. आरोपियों के पास से एक राइफल, एक बंदूक और कुल्हाड़ी बरामद की गई है.
रेंजर एके तिवारी के अनुसार तीनों आरोपियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जा रहा.