मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े डकैती की योजना बना रहे चार आरोपी, दो फरार - Four accused arrested

छतरपुर जिले की गढ़ीमलहरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पढ़िए पूरी खबर...

Police arrested accused planning
पुलिस के हत्थे चढ़े डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपी

By

Published : Sep 29, 2020, 7:56 PM IST

छतरपुर। छतरपुर जिले की गढ़ीमलहरा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड सहित दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध कट्टा, कारतूस, छुरा और अन्य हथियार जब्त किए हैं.

गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार चचौदिया ने बताया कि नेशनल हाईवे के पास लगातार वाहन चालकों से कुछ बदमाशों के उनकी गाड़ियों का पीछा करने की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद से मौके पर मुखबिर द्वारा नजर रखी जा रही थी.

मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम निवारी के पास पानी की टंकी खौंप मार्ग पर कुछ अज्ञात युवक डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. पुलिस ने घेराबंदी कर 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो आरोपी भागने में कामयाब हो गए.

पुलिस ने आरोपियों से अवैध कट्टा, कारतूस, छुरा, बल्लम और एक लट्ठ जब्त किया है. साथ ही 2 बाइकें पुलिस ने बरामद की हैं. पुलिस ने 6 आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details