मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक प्रजापति ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा पर लगाए आरोप, कहा- उनकी शह पर ही थाना प्रभारी ने की जनप्रतिनिधियों से बदसलूकी - chhatarpur news

पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने छतरपुर में लवकुश नगर थाना प्रभारी हेमंत नायक के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला है. उन्होंने विधायक और अपने बेटे राजेश प्रजापति के साथ नायक द्वारा बदसलूकी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से हस्तक्षेप की मांग की है. प्रजापति ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

allegations against sharma
शर्मा पर संगीन आरोप

By

Published : Feb 14, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:00 AM IST

भोपाल।छतरपुर के लवकुश नगर थाना प्रभारी हेमंत नायक और विधायक राजेश प्रजापति के बीच नोंकझोक का मामला भोपाल पहुंच गया है. भाजपा विधायक राजेश प्रजापति के पिता व पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने भोपाल में कहा है कि यह पूरा घटनाक्रम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बीडी शर्मा की शह पर रचा गया. प्रजापति ने कहा, 'शर्मा के खास आदमी अरविंद पटेरिया के कहने पर ही विधायक राजेश प्रजापति का सरेआम अपमान किया गया.'

Chhatarpur MLA On Dharna: धरने पर बैठे बीजेपी विधायक को थानेदार ने लताड़ा, जमकर हुई नोकझोंक

हमें अपमानित किया जाता है :भोपाल में मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर संगीन आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'छतरपुर में शर्मा के खास आदमी अरविंद पटेरिया का आतंक है. इस वजह से ही कई लोग छतरपुर छोड़कर चले गए हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी वही काम करती है. जो पटेरिया कहते हैं. हमारे जैसे लोगों की कोई सुनवाई नहीं होती है. हम जनता के काम के लिए अधिकारियों के पास जाते हैं और बदले में हमें अपमान मिलता है.'

Chhatarpur Sand Mafia रेत माफिया के हौसले बुलंद, वनरक्षक पर किया हमला

एसपी ऑफिस के घेराव की चेतावनी :उन्होंने कहा, 'विधायक राजेश प्रजापति मेरे पुत्र हैं. हम अनुसूचित जाति में आते हैं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से निवेदन करता हूं कि थाना प्रभारी हेमंत नायक पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए. उन्हें एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जाए अन्यथा मैं एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को लेकर एसपी ऑफिस का घेराव करूंगा. कार्रवाई नहीं की जाती है तो खजुराहो में होने वाले जी-20 सम्मेलन के दौरान दुनिया भर से यहां पहुंच रहे लोगों के सामने मेरा पुत्र अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा देगा. छतरपुर जिले की 6 विधानसभा सीटों में से केवल मेरा बेटा ही भाजपा से विधायक बना है. हमने ही भाजपा की नाक बचाई है.'

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details