छतरपुर। जिले में विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में विदेशी पर्यटकों ने भारतीय संस्कृति और त्यौहार का भरपूर आनंद लिया. विजयादशमी के दिन रावण दहन के मौके पर पर्यटकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और खूब उत्साहित होकर भारतीय गानों पर नृत्य भी किया. वही विदेशी पर्यटकों ने कहा कि उन्हें खजुराहो और भारत में आकर बड़ा आनंद आया, साथ ही कहा कि हम बार-बार आना चाहेंगे.
विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो में विदेशी पर्यटकों ने मनाया दशहरा - Indian culture and festivals
छतरपुर जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो का विदेशी पर्यटकों ने भ्रमण किया. जहां पर पर्यटकों ने भारतीय संस्कृति और त्यौहारों का भरपूर आनंद उठाया. वहीं पर्यटकों ने कुछ असुविधाओं के बारे में भी बताया.
पर्यटन स्थलों में एयर कनेक्टिविटी जोड़ने की आवश्यकता-
विदेशी पर्यटकों ने बताया कि खजुराहो तक आवागमन के उचित संसाधन नहीं होने के कारण यहां पर्यटकों में गिरावट हो रही है. उन्होंने कहा प्रमुख पर्यटन स्थलों में एयर कनेक्टिविटी जोड़ने की आवश्यकता है, जिससे लोगों को आने-जाने में असुविधा और समय की बर्बादी नहीं होगी.
सड़कों पर बैठे जानवरों पर जताई आपत्ति, कहा होते है हादसे-
कुछ पर्यटकों ने रोड पर बैठे जानवरों पर आपत्ति व्यक्त की, वहीं कहा कि हम ओरछा से खजुराहो जब आ रहे थे तब रास्ते में बड़ी संख्या में गाय रास्ते में बैठी थी, जिनके कारण दुर्घटनाएं भी होती हैं. इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
भारतीय कला संस्कृति और त्योहारों की कि प्रशंसा-
पर्यटकों ने भारतीय कला संस्कृति और त्योहारों की खूब प्रशंसा की. इन सभी पर्यटकों का खजुराहो की प्रथम महिला नगर परिषद अध्यक्ष महारानी कविता सिंह ने बड़े ही भावपूर्ण तरीके से स्वागत किया, जिससे खजुराहो आए अमेरिकी पर्यटक बहुत ज्यादा प्रभावित हुए.