मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर: मिलावटखाेराें के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई, जांच के लिए सैंपल - Food department action

छतरपुर में बिजावर एसडीएम राहुल सिलाड़िया के नेत्तव में खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी, मिठाई सहित किराना दुकानाें पर छापामार कार्रवाई की.

Action against adulteration
मिलावटखाेराें के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 17, 2021, 5:46 AM IST

छतरपुर।राज्य सरकार द्वारा मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चलाएं जा रहे हैं. बिजावर एसडीएम राहुल सिलाड़िया के नेत्तव में खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी, मिठाई सहित किराना दुकानाें पर छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दाैरान कई दुकानदाराें के अलग-अलग सामग्री के सैंपल लिये गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपाेट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान तहसीलदार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सहित कई कर्मचारी शामिल रहे.

मिलावटखाेराें के खिलाफ कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details