छतरपुर। जिले में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है, मामले के बाद से शहर में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. मृतक कोरोना मरीज की हालत गंभीर होने की वजह से उसका इलाज सागर में चल रहा था. मामले के बाद से ही जिला प्रशासन सकते में है.
छतरपुर में कोरोना से पहली मौत, सागर में चल रहा था इलाज
छतरपुर में कोरोना संक्रमित पहले मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है और काफी सख्त हो गया है. मृतक मरीज की उम्र 70 साल थी, वहीं डाॅक्टर का कहना है कि जल्द स्थिति पर काबू पा लेंगे.
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले शहर का एक बुजुर्ग को कोरोना डिटेक्ट हुआ था, बुजुर्ग की उम्र 70 साल बताई जा रही है. जिला अस्पताल में इलाज करने के बाद उन्हें सागर रेफर कर दिया गया था. डॉक्टर का कहना है, वह लगातार बुजुर्ग पर नजर बनाए हुए थे. बावजूद इसके उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आ रहा था. यही वजह रही कि उन्हें सागर के लिए रेफर कर दिया गया.
मुख्य चिकित्सा आधिकारी डॉ विजय पथोरिया ने मामले की पुष्टि की और जानकरी देते हुए बताया है, फिलहाल स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है. लगातार लोगों को डिटेक्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. जिले में 24 कोरोना के पॉजिटिव मरीज हैं. उम्मीद है कि जल्द से जल्द स्थिति पर काबू पा लेंगे. डॉक्टर विजय पथोरिया का कहना है कि वह मामले में गंभीरता से लगे हुए हैं और कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्थिति को संभाला जा सके.