मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल गोदाम में लगी भीषण आग, 10 से 15 लाख का सामान जलकर खाक - chhatarpur news

छतरपुर के प्रभारी मोहल्ले में एक साइकिल के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 10 से 15 लाख रुपये का समान जल कर खाक हो गया.

fire on Bicycle  godaun in chhatarpur
साइकिल गोदाम में लगी आग

By

Published : Jan 8, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Jan 8, 2020, 3:08 PM IST

छतरपुर। शहर के प्रभारी मोहल्ले में एक साइकिल के गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे लगभग 10 से 15 लाख रुपये का समान जल कर खाक हो गया. घटना सुबह लगभग 8 बजे लगी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मौके पर पहुंचकर दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

साइकिल गोदाम में लगी आग


गोदाम मालिक का कहना है कि सुबह 8 बजे जब उसके नीचे वाले गोदाम में अचानक धमाका हुआ तो सबकी नींद खुल गई और जैसे ही नीचे जाकर देखा तो गोदाम एवं आसपास का एरिया आग की लपटों में घिरा हुआ था. गोदाम के अंदर कीमती सामान रखा हुआ था जो कि जलकर राख हो गया. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.


इस तरह की घटना के बाद प्रशासनिक लापरवाही भी सामने आई है, लोगों ने बताया की आग लगते ही, फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया, लेकिन 1 घंटे तक दमकल की गोई भी गाडी मौके पर नहीं पहुंची. फिलहाल नुकसान कितने रुपए का हुआ है इसका सही आंकलन नहीं हो सका है, लेकिन अगर दमकल की गाड़ी समय पर आ जाती तो यह कम जरूर होता.

Last Updated : Jan 8, 2020, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details