मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IAS की लगातार कार्रवाई से किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों में मचा हड़कंप, एक और FIR दर्ज - chhatrpur

छतरपुर के चंद्रनगर बृहताकार समिति के उपार्जन केंद्र क्रमांक 1 के केंद्र प्रभारी हेमचंद रैकवार के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने FIR दर्ज कर कार्रवाई की है.

छतरपुर
chhatrpur

By

Published : May 1, 2020, 11:57 AM IST

छतरपुर।चंद्रनगर बृहताकार समिति के उपार्जन केंद्र क्रमांक एक के केंद्र प्रभारी हेमचंद रैकवार के विरुद्ध नोडल अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत शिकायत आवेदन की जांच कर प्रतिवेदन किया गया है, 29 अप्रैल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत राजनगर के साथ बृहताकार समिति चंद्रनगर के उपार्जन केंद्र शिवराजपुर की संयुक्त रूप से जांच की.

इस दौरान शिकायतकर्ताओं और केंद्र प्रभारी से बातचीत कर पंचनामा तैयार किया गया. जांच में यह पाया गया है कि केंद्र प्रभारी द्वारा कृषकों से तुलाई के लिए 20 रुपए प्रति क्विंटल की राशि ली गई है. कुल 3588 क्विंटल गेहूं खरीद का 20 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 71 हजार 907 रुपए की राशि अवैध रूप से केंद्र प्रभारी के द्वारा किसानों से ली गई है जो अपराध की श्रेणी में आता है.

नोडल अधिकारी के प्रतिवेदन पर पंचनामा तैयार किया गया है. शिकायतकर्ता मनोज सेन दिब्बी की शिकायत पर आरोपी केंद्र प्रभारी के खिलाफ राजनगर एसडीएम स्वप्निल वानखेड़े ने FIR दर्ज कराने के आदेश जारी किया. जिसमें विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

राजनगर एसडीएम आईएएस के द्वारा लगातार इस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. कुछ दिन पहले किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले राजनगर समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी पर भी इनके द्वारा कार्रवाई की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details