छतरपुर। खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री फरहीन प्रभाकर पहुंची. अभिनेत्री - जान तेरे नाम, सैनिक, नजर के सामने, फौजी जैसी फिल्मों में अपने निभाए किरदारों के लिए जानी जाती हैं. फिल्म अभिनेत्री ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि सैनिक मूवी का किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है.
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं 90 के दशक की अभिनेत्री फरहीन प्रभाकर, ईटीवी भारत से कही ये बात - छतरपुर
90 की दशक की सुपरहिट फिल्म 'जान तेरे नाम' की अदाकारा फरहीन प्रभाकर खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं. अभिनेत्री ने ईटीवी भारत को बताया कि वह फिल्म फेस्टिवल में आकर ऊर्जावान महसूस कर रही हैं.
अभिनेत्री फरहीन प्रभाकर ने कहा कि खजुराहो के फिल्म फेस्टिवल आकर मैं अपने आप में ऊर्जावान महसूस कर रही हूं. मुझे लगता है कि खजुराहो को जितना जानने की कोशिश करेंगे उतना कम है. क्योंकि यह ऐतिहासिक जगह है. इसकी खोज करते-करते पूरी जिंदगी निकल जाएगी तो भी कम है. इतने खूबसूरत मंदिर हैं कि इनके बारे कुछ भी कह पाना संभव नहीं है.
अपने फिल्मी सफर के बारे में अभिनेत्री फरहीन प्रभाकर ने कहा कि सैनिक में जो मेरा रोल था, जिसमें मैंने अक्षय की बहन का किरदार निभाया था. वह लोग आज भी पसंद करते हैं. वह बहुत घरेलू फिल्म थी. जान तेरे नाम मेरी पहली फिल्म थी. जिसके बाद नजर के सामने, सैनिक, दिल की बाजी काफी फिल्में आई लेकिन सैनिक मूवी मेरे दिल के करीब है जो किरदार सैनिक मूवी में निभाया मैं वैसी रियल लाइफ में हूं.