मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुटखा और तंबाकू की पीक से अस्पताल में संक्रमण का डर, प्रबंधन ने कही कार्रवाई बात - fear of infection is spreading due to spitting

कोरोना संक्रमण के इस दौर में छतरपुर जिला अस्पताल के अंदर आने वाले मरीजों के परिजन एवं उनके रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल में गुटखा और पान मसाला थूंक-थूंककर दीवारों को लाल कर दिया है.

Poster corrupted after spitting
जिला अस्पताल

By

Published : Aug 18, 2020, 12:34 AM IST

छतरपुर।जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही निकलकर सामने आई है. कोरोना संक्रमण के इस दौर में जिला अस्पताल के अंदर आने वाले मरीजों के परिजन एवं उनके रिश्तेदार द्वारा, जिला अस्पताल में गुटखा और पान मसाला थूक-थूककर जिला अस्पताल का एक बड़ा हिस्सा दूषित कर दिया है. इसके अलावा एक बड़ी चिंता का विषय यह भी है कि जिला अस्पताल के अंदर जो भी सस्पेक्ट मरीज आ रहे हैं और अगर बाहर इस तरह से पान मसाला खाकर थूंकते हैं तो कोरोना वायरस जैसी बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

छतरपुर जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जिला अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर लोगों ने इस कदर थूका है कि न सिर्फ संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है. बल्कि कोरोना वायरस जैसी बीमारी फैलने का डर भी सता रहा है. जिसको लेकर जिला अस्पताल प्रबंधन लापरवाही बरतता हुआ नजर आ रहा है.

अस्पताल के कोने हुए लाल
जिला अस्पताल की ग्राउंड फ्लोर पर बने फिजियोथैरेपी विभाग की हालत यही बताती है कि पान मसाला खाकर थूकने वाले लोगों ने इसकी दीवारों को पूरी तरह से लाल कर दिया है. हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन ने दिवारों पर थूकने पर रोक लगाने के लिए पोस्टर भी लगाए हैं, लेकिन पोस्टर लगने के बावजूद लोग थूकने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा फिजियोथैरेपी विभाग की दीवार पर भी लोग थूकने से बाज नहीं आ रहे हैं.
दीवारों पर भी गंदगी

वहीं इस मामले में सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी ने कहा कि जल्द ही इस तरह की गंदगी के खिलाफ और गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एक मुहिम चलाई जाएगी और जो लोग भी दोषी पाए जाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं फैलती है तो अर्थदंड की कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details