छतरपुर। हरपालपुर थाना इलाके में आज सुबह एक सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इसमें पिता और बेटा झुलस गए. इनमें से बेटे की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए झांसी रेफर किया गया है.
सिलेंडर में ब्लास्ट होने से गंभीर रूप से झुलसे 2 लोग, बेटे की हालत गंभीर - शिक्षक कॉलोनी में हादसा
शिक्षक कॉलोनी स्थित एक घर में सिलेंडर फट गया. इस हादसे में पिता और बेटा झुलस गए. इनमें से बेटे की हालत गंभीर है.
शिक्षक कॉलेनी में फटा सिलेंडर
शिक्षक कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र खरे के घर में अचानक एक सिलेंडर फट गया. सुरेंद्र के 25 साल के बेटे पंकज खरे ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वो बुरी तरह से झुलस गया. स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को कॉल किया. जब तक फायर ब्रिगेड आती वो लोग आग को बुझाने की कोशिश करते रहे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इस हादसे में सुरेंद्र खरे भी घायल हैं, लेकिन बेटे की हालत ज्यादा गंभीर है. उसे झांसी रेफर किया गया है.