मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार बाप- बेटे को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर हुई मौत - सड़क हादसे में बाप- बेटे की मौत

गुलगंज थाना अंतर्गत छतरपुर- सागर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार बाप- बेटे को टक्कर मार दी. बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है.

पिकअप ने बाइक सवार बाप- बेटे को मारी टक्कर

By

Published : Jul 31, 2019, 8:08 PM IST

छतरपुर। गुलगंज थाना अंतर्गत छतरपुर- सागर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार बाप- बेटे को टक्कर मार दी. जिससे बाप-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं पिकअप वाहन का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

पिकअप ने बाइक सवार बाप- बेटे को मारी टक्कर

दरअसल, छतरपुर- सागर नेशनल हाइवे NH-86 पर अनंगौर गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार धनीराम साहू उम्र-55 साल और बेटे सुनील साहू उम्र 22 साल को सामने से टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दोनों बाप और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

दोनों बाप और बेटे भगवा थाना अंतर्गत सिमरिया गांव के निवासी बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गुलगंज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और वाहन को कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस नें दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये बड़ामलहरा स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details