छतरपुर। नगर में लगभग 8 माह पहले राजा कॉलोनी में हुए धर्मेंद्र सेन हत्याकांड में शनिवार को पिता की भी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा सूचना पर मृतक के घर जाकर पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये नौगांव भेजा गया.
ये था पूरा मामला
छतरपुर। नगर में लगभग 8 माह पहले राजा कॉलोनी में हुए धर्मेंद्र सेन हत्याकांड में शनिवार को पिता की भी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा सूचना पर मृतक के घर जाकर पंचनामा बनाकर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये नौगांव भेजा गया.
ये था पूरा मामला
गौरतलब है कि शहर के राजा कॉलोनी में 28 जुलाई 2019 को धर्मेंद्र सेन और उनके पिता रेलकर्मी मूलचंद्र सेन को पड़ोस में रहने वाले राकेश निरंजन ने पुरानी रंजिश के चलते अपने बड़े भाई ओपी निरंजन और रिंकू निरंजन के साथ मिलकर पिता पुत्र के साथ मारपीट की उसके बाद आरोपी राकेश निरंजन द्वारा अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से धर्मेंद्र सेन और विवाद में बीच-बचाव करने आये पिता मूलचंद्र दोनों के सीने में गोलीमार दी थी. जिसके बाद गोली लगने से पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जहां दोनों को इलाज के लिये पुलिस द्वारा एम्बुलेंस की मदद से नौगांव अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा धर्मेंद्र सेन को मृत घोषित किया गया. वहीं पिता की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिये झांसी रिफर कर दिया गया था.
रेलकर्मी मूलचंद्र सेन को गोली सोल्डर में लगने बाद वो खिसक कर रीढ़ की हड्डी में फंस गई. जिसका फरीदाबाद के एशियन हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया. गोली रीढ़ हड्डी में पहुंचने के कारण वो जब से ही बिस्तर पर थे जिसका बीते साढ़े 8 महीने से इलाज चल रहा था. गोलीकांड के दूसरे घायल की मौत की खबर थाना पुलिस को लगने पर थाना पुलिस द्वारा मृतक के घर पहुंचकर पंचानामा बनाने की कार्यवाही के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिये नौगांव अस्पताल भेजा.