छतरपुर। नौगांव जनपद क्षेत्र के नयेघर सुनाटी गांव में एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक के बेटे नीरज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता ने पंचायत के माध्यम से तलैया का निर्माण कराया था. जिसकी कुल लागत एक लाख 99 हजार रुपये थी, लेकिन सरपंच और सचिव ने उनके पूरे पैसे नहीं दिए थे और किसान कर्ज के कारण परेशान था. किसान की आत्महत्या के बाद गांव में मातम पसरा है. मृतक के बेटे ने सरपंच और सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी, सरपंच-सचिव पर लगे आरोप - Chhatarpur news
छतरपुर में एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक किसान के बेटे ने बताया कि पंचायत के माध्यम से तलैया का निर्माण कराया गया था. जिसकी कुल लागत एक लाख 99 हजार रुपये की थी, लेकिन सरपंच और सचिव ने उनके पूरे पैसे नहीं दिए थे, जिससे किसान कई दिनों से परेशान था.
मृतक के बेटे नीरज के मुताबिक उसके पिता मुन्नीलाल राय ने खेत में पंचायत के माध्यम से तलैया का निर्माण जनवरी-फरवरी 2020 में कराया था. इस दौरान मृतक ने JCB के माध्यम से तलैया खुदाई का कार्य कराया था. निर्माण कार्य के बीच नयेघर सुनाटी गांव के सरपंच और सचिव ने कहा कि JCB का पैसा पंचायत के माध्यम से हितग्राही यानी के मुन्नीलाल तक पहुंच जाएगा. मृतक के बेटे के मुताबिक तलैया का पेमेंट एक लाख 99 हजार रुपये का हुआ था, जिसमें से फरवरी में सिर्फ 75 हजार रुपए किसान को पंचायत कर्मियों ने दिए. जेसीबी मालिक लगातार पैसे के लिए दवाब बना रहा था और पेमेंट नहीं करने पर उसकी जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहा था.
किसान ने जेसीबी मालिक को 75 हजार रुपये दे चुका था. बाकी पेमेंट के लिए जब मृतक सरंपच सचिव के पास पैसे मांगने के लिए जाता तो उसे भगा दिया जाता था. किसान ने पैसे ना मिलने पर आत्महत्या की धमकी भी दी थी, लेकिन किसी ने भी उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया जिससे परेशान होकर किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में मृतक किसान ने सरपंच और सचिव को दोषी बताया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.