छतरपुर। किसानों का आरोप है कि पीएनसी कंपनी ने किसानों के साथ छलावा किया, कंपनी ने उन्हें जमीन का सही मुआवजा नहीं दिया, नाराज किसानों ने बाद में विधायक से गुहार लगाई, विधायक ने मौके पर SDM को बुलाकर समस्या निपटाने को कहा है.
PNC कंपनी के खिलाफ किसानों ने खोला मोर्चा,SDM ने दिया जांच का भरोसा किसान कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री सचिन यादव को इस मामले में ज्ञापन दे चुके है. कृषि मंत्री ने मौके पर क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित को भी बुलाया भी था लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थिति जस की तस बनी हुई है किसान अपनी जमीन खोकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर.दरअसल पहाड़ी से खजुराहो तक पीएनसी कंपनी द्वारा फोर लाइन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जो काफी हद तक पूरा भी हो चुका है लेकिन फोर लाइन निर्माण विवादों में घिरा है क्योंकि किसानों का आरोप है कि एनएचआई ने सर्वे भी गलत तरीके से किया किसानों की जमीन बिना गइडलाइन के अधिग्रहण कर ली गई. किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून के तहत उचित मुआवजा भी नहीं मिला और जितनी उनकी जमीन ली जा रही है उसके हिसाब से उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है इससे नाराज होकर किसानों ने अपनी आपबीती क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित को सुनाई, विधायक ने मौके पर एसडीएम को बुलाकर पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही और उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दियाजब इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार ही किसानों को पैसा मिलेगा. यहां से सभी जानकारी दिल्ली भेज दी गई है इस संबंध में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे कि जल्द से जल्द किसानों को उनका उचित मुआवजा उनके खातों में डाला जाए. वही एसडीएम बीवी गंगेले बताया कि तीन गांवों की लिस्ट बनाकर भेज दी है पर अभी तक दिल्ली से पैसा प्राप्त नहीं हुआ है करीब एक माह के अंदर किसानों के खाते में पैसा आने की बात कहीं साथ ही किसानों द्वारा दिये गए आवेदन में मामले की जांच करने की बात कही ।