मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में किसान की हत्या, पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट - किसान की मौत

छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के मझगुवां हार में दो किसानों के बीच सिंचाई को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की, एक किसान ने दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

farmer was beaten to death in a dispute over water from a well
पानी लेने के विवाद में किसान की पीट पीट कर हत्या

By

Published : Feb 26, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 9:03 PM IST

छतरपुर। बमीठा थाना क्षेत्र के मझगुवां हार में सिंचाई के दौरान हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया. एक किसान की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

पानी लेने के विवाद में किसान की पीट पीट कर हत्या

मामला बमीठा थाना क्षेत्र के मझगुवां हार का है, जहां मंगलवार की दोपहर खेत में बने कुएं से पानी भरने को लेकर दो किसान मोहन पटेल और हरिराम के बीच विवाद शुरू हो गया. इस विवाद में हरिराम ने मोहन पटेल को लाठी और रॉड से बुरी तरह पीट दिया, मोहन को गंभीर हालत में बमीठा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर ग्वालियर रेफर किया गया, इस दौरान देर रात मोहन की मौत हो गई.

बमीठा थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि, सद्दूपुरा गांव निवासी मोहन पटेल ने मझगुवां हार में हरिराम के खेत के बाजू से खेत लिया है, एक ही कुंए से दोनों खेतों की सिंचाई की जाती थी. जानकारी के मुताबिक हरिराम के परिवार के लोगों ने लगातार तीन से चार बार सिंचाई कर ली थी, मोहन ने सिंचाई करने की बात कही, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों किसानों के बीच लड़ाई शुरु हो गई और हरिराम ने मोहन पर लाठियों से हमला कर दिया.

Last Updated : Feb 26, 2020, 9:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details