छतरपुर। किसान के बेटे ने प्रदेश में 12वीं की परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. नरेंद्र पटेल का कहना है कि उसे इस बात की बेहद खुशी है कि भर प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है और इसका पूरा श्रेय उसके शिक्षकों एवं परिवार के लोगों का है.
जिले के छोटे से गांव दुपहरिया निवासी नरेंद्र पटेल ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि उड़ान पंखों से नहीं हौसलों से होती है. साधारण से परिवार के नरेंद्र पटेल ने ये साबित कर दिया कि स्थितियां कैसी भी हो, लेकिन अगर इंसान मंजिल पाने की सोच लेता है तो एक दिन उसे मंजिल जरूर मिल जाती है.
किसान के बेटे ने किया टॉप नरेंद्र का कहना है कि वह आईआईटी करना चाहता है और उसके बाद यूपीएससी का भी एग्जाम देना चाहता है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो आगे चलकर देश की सेवा करने के लिए आईएएस बनना चाहता है. नरेंद्र ने बताया कि 10 घंटे पढ़ाई करता था, लेकिन कभी भी उसने बहुत प्रेशर नहीं लिया. उसे इस बात की उम्मीद भी नहीं थी इस बार प्रदेश में तीसरा स्थान पाएगा, पर इतना जरूर जानता था कि वह अच्छे अंकों से पास होगा.
नरेंद्र का कहना है कि भले ही उसके अंक अच्छे आए हैं और प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है, लेकिन अच्छे अंक पाना ही सब कुछ नहीं होता है, पास होना या फेल होना ये एक सामान्य प्रक्रिया है, इसको लेकर ज्यादा चिंता नहीं करना चाहिए.