छतरपुर।जिले के लवकुश नगर थाना क्षेत्र में एक किसान की जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया. पिछले 3 महीनों से अपनी जमीन दंबगों के कब्जे से छुड़ाने के लिए पीड़ित परिवार एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है. दबंग किसान परिवार के साथ लगातार मारपीट कर रहे हैं. पीड़ित किसान ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि, पुलिस पैसे लेकर उनका ही पक्ष ले रही है और हमे सिर्फ आश्वासन दे रही है.
किसान ने लगाई मदद की गुहार
पीड़ित किसान नन्दराम का कहना है कि, उसकी जमीन पर कुछ दबंगों ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया है, जो कि परिवार का भरण पोषण का एकमात्र साधन है. अब उनके आगे परिवार को पालने का भी संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित किसान ने चेतावनी देते हुए कहा है कि, अगर उनकी जमीन को दबंगों से मुक्त नहीं कराई गई, तो वो पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगा. पीड़ित किसान की पत्नी जय देवी ने बताया कि, जब दोनों पति-पत्नी फसल काटने खेत में गए, तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर दी, इस दौरान उसका हाथ टूट गया. अब न्याय की आस में आवेदनों की कॉपी लेकर जय देवी अपने पति के साथ एसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही हैं, जबकि एक हाथ पर प्लास्टर बंधा हुआ है. इधर पुलिस का कोई भी अधिकारी कैमरे के सामने आकर इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, लवकुश नगर थाना क्षेत्र के बलकोरा गांव में नंदराम सोनी को सरकार की तरफ से सरकारी जमीन का पट्टा मिला था, जिस पल नंदराम और उसका परिवार खेती बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन अब दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर लिया.