मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने ही खेत में किसान ने कर दी खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Palari Village

महाराजपुर थाना क्षेत्र के पलारी गांव निवासी हाकू पटेल ने आत्महत्या कर ली है. किसान के आत्महत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का दावा है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

farmer-committed-suicide-in-chattarpur
खुद के खेत पर किसान ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 22, 2019, 3:54 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 7:27 AM IST

छतरपुर। मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते शनिवार को एक और किसान ने आत्महत्या कर ली. अपने खेत पर किसान ने खुद को मौत के घाट उतार दिया. मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है. पलारी गांव निवासी हाकू पटेल ने किस वजह से खुदकुशी की. इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस का दावा है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

किसान ने की आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह किसान अपने खेत गया था. जब लोग दोपहर में मौके पर पहुंचे तो किसान का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. घटना के बाद परिजनों ने महाराजपुर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान पर सोसायटी का कर्ज था और किसान की एक बेटी का विवाह भी नजदीक था. माना जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस ऐसी दलील को नकार रही है और जांच के बाद ही मुख्य वजह सामने आने की बात कह रही है.

Last Updated : Dec 22, 2019, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details