छतरपुर। मध्यप्रदेश में किसानों की आत्महत्या के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते शनिवार को एक और किसान ने आत्महत्या कर ली. अपने खेत पर किसान ने खुद को मौत के घाट उतार दिया. मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र का है. पलारी गांव निवासी हाकू पटेल ने किस वजह से खुदकुशी की. इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस का दावा है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
अपने ही खेत में किसान ने कर दी खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - Palari Village
महाराजपुर थाना क्षेत्र के पलारी गांव निवासी हाकू पटेल ने आत्महत्या कर ली है. किसान के आत्महत्या के कारणों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का दावा है कि जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक शनिवार सुबह किसान अपने खेत गया था. जब लोग दोपहर में मौके पर पहुंचे तो किसान का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. घटना के बाद परिजनों ने महाराजपुर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान पर सोसायटी का कर्ज था और किसान की एक बेटी का विवाह भी नजदीक था. माना जा रहा है कि कर्ज से परेशान होकर उसने ये कदम उठाया. हालांकि पुलिस ऐसी दलील को नकार रही है और जांच के बाद ही मुख्य वजह सामने आने की बात कह रही है.