छतरपुर। मध्यप्रदेश में जहरीले शराब के कई मामले निकलकर सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला छतरपुर जिले के परेथा गांव में सामने आया, जहां शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति का इलाज अभी भी किया जा रहा है. जहरीले शराब पीने से जिन चार लोगों की मौत हुई थी उनमें से तुलसीदास भी एक था. तुलसीदास की उम्र लगभग 45 साल थी. मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी सहित,3 बेटियों और 2 बेटों को छोड़ गया है.
कुछ महीनों बाद ही है बेटी की शादी
मृतक तुलसीदास की सबसे बड़ी बेटी की शादी 27 मई को होनी है. मृतक की दूसरी बेटी ने बताया की 'पापा ने ही बड़ी दीदी की शादी तय की थी. कुछ ही महीनों बाद दीदी की शादी है लेकिन अब खुद पापा ही नही है. ऐसे में दीदी की शादी कैसे होगी और अब परिवार का क्या होगा. कुछ समझ मे नही आ रहा है.' मृतक की बेटी का कहना है कि उसे समझ नही आ रहा है कि पापा की मौत कैसे हो गई, पापा न तो इतनी शराब पीते थे न ही शराब के आदि थे.
बच्चों की आगे की पढ़ाई का संकट
मृतक तुलसीदास के दो बेटे भी है बड़ा बेटा 12 साल का है और एक 10 साल का है. मृतक के बेटे का कहना है कि 'उसके पापा रोज शराब नहीं पीते थे, पापा हम लोगों को पढ़ाया भी करते थे, हम 4 भाई बहनों की पढ़ाई के बारे में पापा रोज जानकारी लेते थे कि हम कितना पढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि मृतक के कुल 5 बच्चे है जिसमे से 4 बच्चे पढ़ते है और कुछ महीनों बाद बड़ी बेटी की शादी है, तो वहीं तुलसीदास की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है उसे यह समझ नही आ रहा है आखिर कैसे अचानक उसके पति की मौत हो गई.
अभी तक नही मिली आर्थिक सहायता