छतरपुर।गढ़ीमलहरा के निवारी गांव में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक चार पहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वाहन में बैठे 3 बच्चों समेत एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
होली मनाने जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल - होली मनाने जा रहा परिवार
छतरपुर जिले के NH86 में एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक चार पहिया वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे वाहन में बैठे 3 बच्चों समेत एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![होली मनाने जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार, तीन बच्चों समेत पांच लोग घायल Family going to celebrate Holi became victim of road accident IN CHHATARPUR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6349500-thumbnail-3x2-tik.jpg)
होली मनाने जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार
होली मनाने जा रहा परिवार हुआ सड़क हादसे का शिकार
घायल महिला ने बताया कि वे होली मनाने के लिए अपने मायके कुसमा-महाराजपुर जा रही थी. इसी दौरान छतरपुर-महोबा रोड NH86 पर एक ट्रक ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे उसमें सवार उनके भाई, दोनों बच्चे और एक भतीजा घायल हो गया.