मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक ऐसा परिवार जो दे रहा पर्यावरण बचाने का संदेश, बिना पेड़ काटे बनाया अपना घर

पेड़ों की घटती संख्या एवं लगातार पृथ्वी पर कम हो रहे हरे भरे पेड़ मानव जाति के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार के बारे में बताएंगे जिसने एक आम के पेड़ को बचाने के लिए न सिर्फ अपने घर का नक्शा बदला बल्कि उस पेड़ को बिना काटे अपने मकान का निर्माण करा लिया.

एक ऐसा परिवार जो दें रहा पर्यावरण बचाने का संदेश

By

Published : Nov 10, 2019, 1:31 PM IST

छतरपुर। जिले के जवाहर रोड पर रहने वाला महतों परिवार पर्यावरण के प्रति इतना सजग है कि उन्होंने अपने घर के अंदर लगे एक आम के पेड़ को बिना कोई नुकसान पहुंचाए अपने घर का निर्माण किया. आपको बता दें कि महतों परिवार के घर में आम का एक पेड़ है जोकि घर की ऊंचाई तक लंबा हो गया लेकिन जब बात घर बनाने की आई तो लोगों ने पेड़ को काटने की बातें कहीं लेकिन महतों परिवार इस पेड़ को काटने के लिए कतई तैयार नहीं हुआ और फिर परिवार के लोगों ने आम के पेड़ को ना काटते हुए छत पर एक छेद करते हुए पेड़ को ऊपर निकाल दिया और पेड़ को सुरक्षित रखते हुए अपने मकान का निर्माण कार्य करा दिया, कई साल बीत जाने के बाद भी अब यह आम का पेड़ जैसे का तैसा बना हुआ है और परिवार के लोग उसे अपने परिवार का एक हिस्सा मानते हैं.

एक ऐसा परिवार जो दे रहा पर्यावरण बचाने का संदेश


महतों परिवार मुखिया मालती महतों और उनके बड़े बेटे प्रशांत और बताते हैं कि उनकी घर में 8 साल पहले यह आम का पेड़ लगा था लेकिन धीरे-धीरे यह पेड़ बड़ा हो गया पेड़ इतना बड़ा हुआ कि आसमान छूने लगा लेकिन जब मकान बनने की बारी आई तो लोगों ने इस पेड़ को काटने की बात कही लेकिन हमारे परिवार के लोगों ने पेड़ काटने से साफ मना कर दिया और मकान का ऐसा निर्माण कराया कि पेड़ भी ना कटे और मकान भी बन जाए और आखिरकार हमने पेड़ को न गिरते हुए मकान का निर्माण कार्य करा लिया और अभी यह पेड़ हमारे लिए परिवार का हिस्सा है.


एक ओर जहां आधुनिकता के नाम पर लोग अंधाधुन्ध हरे भरे पेड़ों को काट रहे हैं ऐसे में इस परिवार ने एक आम के पेड़ को ना सिर्फ सुरक्षित रखा है बल्कि यह परिवार उस पेड़ को अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए उसकी देखरेख भी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details