छतरपुर। पांढुर्णा विकासखण्ड के ग्राम पाठई में 18 जनवरी की रात घर से लापता हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. माता पिता और गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारीयो ने पांढुर्णा तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम कमलनाथ के नाम पांढुर्णा नायाब तहसीलदार भरतसिंह वटटे को ज्ञापन सौंपा.
परिजन मृतका का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के साथ मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी को कुछ युवक घर से उठा ले गए थे. इस दौरान उसके माता-पिता खेत मे सिंचाई करने गए थे. जब वो घर पहुंचे तो बेटी घर पर नहीं थी. जिसके बाद 25 जनवरी को उसकी लाश जंगल मे सड़ी-गली हालत में मिली थी.
पांढुर्णा के डॉक्टरों पर नही भरोसा, भोपाल में हो पोस्टमार्टम