मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग हत्याकांड मामले में परिजनों ने किया तहसील का घेराव, सीबीआई जांच की लगाई गुहार - Misdemeanor murder

छतरपुर के पांढुर्णा विकासखण्ड में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. वहीं परिजनों ने मृतिका के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराकर सीबीआई जांच की मांग की है.

Minor homicide
नाबालिग हत्याकांड

By

Published : Feb 5, 2020, 9:09 PM IST

छतरपुर। पांढुर्णा विकासखण्ड के ग्राम पाठई में 18 जनवरी की रात घर से लापता हुई नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों ने तहसील कार्यालय का घेराव किया. माता पिता और गोंडवाना पार्टी के पदाधिकारीयो ने पांढुर्णा तहसील कार्यालय का घेराव कर प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम कमलनाथ के नाम पांढुर्णा नायाब तहसीलदार भरतसिंह वटटे को ज्ञापन सौंपा.

नाबालिग हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग

परिजन मृतका का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के साथ मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. मृतका के पिता ने बताया कि उसकी 17 साल की बेटी को कुछ युवक घर से उठा ले गए थे. इस दौरान उसके माता-पिता खेत मे सिंचाई करने गए थे. जब वो घर पहुंचे तो बेटी घर पर नहीं थी. जिसके बाद 25 जनवरी को उसकी लाश जंगल मे सड़ी-गली हालत में मिली थी.

पांढुर्णा के डॉक्टरों पर नही भरोसा, भोपाल में हो पोस्टमार्टम

नाबालिग के पिता ने सरकार से मांग की हैं कि पांढुर्णा के जिन डॉक्टरों ने मृतका का पोस्टमार्टम किया था. उन्होंने रिपोर्ट में मौत की वजह नहीं बताई, उन्हें इन डॉक्टरों पर भरोसा नही हैं. इसीलिए मृतक का पोस्टमार्टम भोपाल मेडिकल कॉलेज में कराया जाए.

लावाघोघरी टीआई ने पोस्टमार्टम के लिए मांगे थे तीन हजार रूपए

25 जनवरी को इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद लावाघोघरी पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को पांढुर्णा लेकर आना था, इसके लिए लावाघोघरी पुलिस ने मृतक के माता-पिता से रुपये की मांग की. उसके बाद शव को पांढुर्णा लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details