छतरपुर। जिले के लवकुश नगर में एक छात्र के खेलते समय अचानक पटाखे में विस्फोट हो गया. जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसके पिता उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज जारी है.
खेलते समय पटाखे में हुआ विस्फोट, मासूम के हाथ की उड़ गईं धज्जियां - chhatarpur news
छतरपुर के एक छात्र के खेलते समय अचानक पटाखे में विस्फोट हो गया. जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया.
पांचवी क्लास में पढ़ने वाला अली शाह लवकुश नगर में रहता है. वो अपने दोस्त के साथ खेल रहा था, तभी खेलते वक्त दोनों को एक बड़ा सा पटाखा मिला. जिसमें दोनों ने खेल-खेल में आग लगा दी और उसमें विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना तेज था कि छात्र के हाथ की धज्जियां उड़ गईं. घटना में छात्र की दो उंगलियां और अंगूठा गंभीर रूप से घायल हो गया.
छात्र का कहना है कि उसे नहीं पता कि वो विस्फोटक कहां से मिला. उसका एक दोस्त लेकर आया था जिसे दोनों ने खेल-खेल में आग लगा दी थी.