छतरपुर। छतरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. वीरेंद्र खटीक को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्हें 17वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है, बड़ी जिम्मेदारी मिलने से वीरेंद्र कुमार बेहद खुश हैं. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि अमित शाह और देश के प्रधानमंत्री ने उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.
17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर बने वीरेंद्र खटीक, ईटीवी भारत से की खास बातचीत - सांसद वीरेंद्र खटीक
मध्यप्रदेश के छतरपुर लोकसभा क्षेत्र से 7वीं बार सांसद चुने गये वीरेंद्र खटीक को 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर चुने गये हैं. इस अवसर पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
वीरेंद्र खटीक से खास बातचीत
डॉ. वीरेंद्र खटीक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना निश्चित तौर पर बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है. उन जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को देश के प्रधानमंत्री और पार्टी ने जो इतना बड़ा सम्मान दिया है इस सम्मान से वे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.