मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा-कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ किया छलावा - ललिता यादव छतरपुर

पूर्व मंत्री ललिता यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर जमकर निशाना साधा. ललिता यादव ने कहा कि जब इस सरकार ने प्रदेश का किसी प्रकार से कोई विकास ही नहीं किया है. तो फिर एक साल पूरा होने का जश्न क्यों मनाया जा रहा है.

lalitha yadav, ex minister
ललिता यादव, पूर्व मंत्री

By

Published : Dec 16, 2019, 12:43 PM IST

छतरपुर। प्रदेश की कमलनाथ सरकार को 17 दिसंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. कांग्रेस अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है. तो वहीं बीजेपी राज्य सरकार के एक साल पर लगातार निशाना साध रही है. पूर्व मंत्री ललिता यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कमलनाथ सरकार पर वचन पत्र के वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है.

ललिता यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त कांग्रेस ने वचनपत्र में जो वादे किए थे. वो अब तक पूरे नहीं हुए हैं. कांग्रेस सरकार किसानों के मुद्दें को लेकर ही सत्ता में आई लेकिन अब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. किसान खाद के लिए परेशान हो रहा है. जबकि उसे पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा भी नहीं मिल रहा है. क्योंकि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को किसानों की लिस्ट ही नहीं भेजी है.

ललिता यादव, पूर्व मंत्री

सरकार के मंत्री कर रहे हैं झूठा प्रचार
पूर्व मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों का कर्जमाफ तो किया नहीं लेकिन सरकार के मंत्री लगातार प्रचार कर रहे हैं कि सरकार ने किसानों का कर्जमाफ कर दिया. मंत्री ये भी कह रहे हैं कि किसानों को अतिवृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे भी सरकार द्वारा पूरा करवा लिया गया है. लेकिन न तो कर्जमाफ हुआ और न ही मुआवजा राशि मिली. सरकार केवल किसानों के साथ छलावा करने में लगी है. जिसे प्रदेश की जनता मुहतोड़ जवाब देगी.

छतरपुर जिले के कांग्रेसी विधायक खेल रहे रेत का खेल
ललिता यादव ने रेत के अवैध खनन पर भी कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिले के चार कांग्रेसी विधायक और सरकार को समर्थन दे रहे सपा विधायक मिलकर रेत का खेल, खेल रहे हैं. उन्हें सिर्फ अपना विकास दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि वो सभी विधायकों से पूछना चाहती है कि उन्होंने मिलकर छतपुर का कितना विकास किया है. कमलनाथ सरकार ने जब कोई विकास ही नहीं किया है तो एक साल पूरा होने पर किस बात का जश्न मना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details