छतरपुर।कमलनाथ सरकार का एक साल पूरा होने वाला है. कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र कई वादे और दावे किए थे. इस 1 साल के कार्यकाल में कमलनाथ सरकार ने किन-किन वादों और दावों पर काम किया और कमलनाथ सरकार को समर्थन देने वाले बिजावर से समाजवादी पार्टी के विधायक राजेश बबलू शुक्ला सरकार के काम से कितने संतुष्ट हैं, यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.
विधायक राजेश बबलू शुक्ला से खास बातचीत विधायक राजेश बबलू शुक्ल ने कहा कि किसी भी सरकार का कार्यकाल आंकने के लिए 1 साल का समय बहुत कम होता है, फिर भी इस एक साल में सरकार ने अपने वचनपत्र में कही कही बातों पर सरकार ना सिर्फ काम कर रही है बल्कि वचन पत्र में दिए गए कुछ वादों को पूरा भी कर दिया है.
हमने विधायक राजेश बबलू शुक्ला से कई सवाल किया, जिसका उन्होंने खुलकर जबाब दिया.
सवाल-1: इस एक साल के कार्यकाल में आप कमलनाथ सरकार से कितने संतुष्ट हैं?
जवाब- उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं, बल्कि इस बात से खुश हैं कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ जैसा मुख्यमंत्री है जो जनता की सभी समस्याओं को हल करने के लिए लगातार काम करते हैं.
सवाल-2: आप कमलनाथ सरकार के 1 साल के कार्यकाल से क्यों खुश हैं?
जवाब- उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार का ध्यान हर विधानसभा की ओर है. मेरी विधानसभा में जो मूलभूत समस्याएं थीं, उनको लेकर लगातार काम किया जा रहा है, जटाशंकर धाम में बुजुर्गों को भगवान शिव के दर्शन करने के लिए काफी ऊंचे चढ़ना पड़ता था, जिसको लेकर रोपवे के लिए काम शुरू होने वाला है.
सवाल-3: किसान मुआवजे को लेकर लगातार परेशान हो रहा है सर्वे की बात कही जा रही है, लेकिन बुंदेलखंड का किसान इस चीज को सिरे से खारिज कर रहा है?
जवाब- विधायक राजेश बबलू शुक्ला का कहना था कि आपकी बात सही है, सर्वे को लेकर कुछ अनियमितताएं बरती गई हैं, जिनको लेकर जल्द से जल्द सटीक और सही निर्णय ले लिए जाएंगे. ताकि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े.
सवाल-4: कमलनाथ सरकार ने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद बेरोजगारों को 4 हजार रूपए का भत्ता दिया जाएगा, लेकिन अभी तक इस ओर किसी भी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया है.
जवाब- सरकार इस ओर काम कर रही है बचत के अभाव में फिलहाल यह संभव नहीं हो सका है. जल्द से जल्द बेरोजगारों को भत्ता भी मिलने लगेगा.
सवाल-5: कुछ दिनों पहले कहा जा रहा था कि आप कमलनाथ सरकार से खुश नहीं हैं, समर्थन वापस भी ले सकते हैं, इसमें कितनी सच्चाई है?
जवाब-मैंने ऐसा कोई स्टेटमैंट नहीं दिया. कमलनाथ सरकार से खुश हों और सरकार के साथ ही रहूंगा. समर्थन वापस लेने जैसी कोई बात नहीं की.