छतरपुर।जिले के बिजावर थाना क्षेत्र के कंचनपुर में बनाई जाने वाली अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की. इसमें लगभग 500 डिब्बे महुआ लहान से बनाई जाने वाली अवैध शराब काे नष्ट किया गया. पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम को देखते ही पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.
अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर आबकारी विभाग का छापा - अवैध कच्ची शराब
जिले में आबकारी और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की. वहीं अवैध शराब को भी नष्ट किया गया.
आबकारी विभाग का छापा
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अवैध जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौतें हुईं. उसी घटना काे देखते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जिले के सभी थानाें काे निर्देश दिये थे. ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति जिले में न हो. इसी निर्देश का पालन करते हुये बिजावर पुलिस एवं आबकारी विभाग ने मिलकर इस कार्रवाई काे अंजाम दिया है.