छतरपुर।बकस्वाहा के जंगलों को बचाने की मुहिम अब तेज होती जा रही है. जंगलों को बचाने की इस मुहिम में अब पर्वतारोही और मध्य प्रदेश की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की ब्रांड एम्बेसडर मेघा परमार ने एक वीडियो जारी करते हुए जंगलों को बचाने की बात करते हुए मुहिम का समर्थन किया है.
पर्यावरण से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं
वीडियो में मेघा परमार ने कहा कि जीवन मे प्रकृति से मूल्यवान कुछ भी नहीं है. आज हमारे जीवन में पेड़ रूपी प्राणवायु की आवश्यकता है, हीरों की नहीं. मैंने आधी से अधिक दुनिया घूम ली है, एवेरेस्ट पर तिरंगा लहराया है, 7 महाद्वीपों में से 4 महाद्वीपों के ऊंचे पहाड़ों पर चढ़ाई की है. दुनिया में प्रकर्ति से बढ़कर कोई भी चीज नही है. जीवन मे पेड़ों की क्या महात्त्वता है. यह हम सब लोगों को मिलकर तय करना होगा कि हीरे ज्यादा जरूरी है या प्राणवायु. बकस्वाहा के जंगलों को बचाने के लिए हम सब को एक साथ अपनी आवाज बुलंद करनी होगी. हम सभी को जंगलों को बचाने की इस मुहिम में सहयोग करना होगा.