छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा नगर परिषद में रविवार को लुगासी रोड पर सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाया गया. नगर परिषद अधिकारी पूरे अमले के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे थे.
नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण, सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई - सड़क चौड़ीकरण
छतरपुर के गढ़ीमलहरा में सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है, इसलिए नगरपालिका ने सड़क के किनारे लगी दुकानों का अतिक्रमण हटाया.
![नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण, सड़क चौड़ीकरण के लिए कार्रवाई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3070198-thumbnail-3x2-bad.jpg)
नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण
नगरपालिका ने हटाया अतिक्रमण
लुगासी रोड पर सड़क के दोनों तरफ लगी दुकानों को हटाया गया. इस कार्रवाई के लिए नगर परिषद कर्मचारियों के साथ-साथ CMO भी मौके पर पहुंचे थे. सीएमओ ने दुकानदारों को समझाया, जिसके बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया. सीएमओ ने बिना पुलिस सहायता के ही पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया.
गौरतलब है कि गढ़ीमलहरा में आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. हालांकि कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन नपा कर्मचारियों ने कार्रवाई को पूरा किया.